Hindime.co के आज के इस पोस्ट में आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें pro free host के बारे में. अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं या Wordpress Website बनाना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत इम्पोर्टेंट होने वाला है.
Top 3 profreehost website
आज के इस पोस्ट में मै आप को Top 3 profreehost website के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ से आप Free Web Hosting ले सकते हैं और एक वर्डप्रेस वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं. वेबसाइट बनाने में सबसे अधिक पैसा वेब होस्टिंग खरीदने में ही लगता है.
Profreehost.Com
मेरी लिस्ट में जिस वेबसाइट का नाम सबसे पहले है वो है profreehost.com इस वेबसाइट पर होस्टिंग बिलकुल फ्री में मिलता है. इस वेबसाइट के हेल्प से फ्री वर्डप्रेस वेबसाइट बनाई जा सकती है. इस वेबसाइट में Unlimited diskspace and bandwidth मिलता हैं.
One Click Installer
इस वेबसाइट में 300 से अधिक famous scripts हैं जिनमे Wordpress, Drupal और Joomla जैसे सॉफ्टवेयर हैं. वेबसाइट का दावा है की यहाँ आप सिर्फ एक क्लिक में इन सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं.
Cloudaccess profreehost website
लिस्ट में दुसरे नंबर पर है Cloudaccess नाम का वेबसाइट. इस वेबसाइट में भी आप को Free Web Hosting मिलता है. होस्टिंग के अलावा और भी बहुत सारे फ़ीचर यहाँ मिलते हैं. इस वेबसाइट पर Free Subdomain, Free Training, Free SSL, 500MB Space, FTP Access, MySQL Access,1 CPU और 1 GB Ram मिलता है.
Infinityfree profreehost website
तो आप को Hindime Blog का ये आर्टिकल Top 3 profreehost website कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं. अगर आप के मन में Top 3 profreehost website को लेकर कोई सवाल है तो वो भी आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.