Mobile Se Youtube #Shorts Video Kaise Banaye - Hindime

Mobile Se Youtube #Shorts Video Kaise Banaye

Share:

Hindi Me Blog के आज के इस पोस्ट पर आप का स्वागत है.अगर आप Mobile Se Youtube #Shorts Video Kaise Banaye सर्च कर रहे हैं या मोबाइल से शॉर्ट्स विडियो बनाने का तरीका खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं.आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने मोबाइल से #Shorts Videos बना सकते हैं.

Mobile Se Youtube #Shorts Video Kaise Banaye

अगर आप एक एजुकेशनल चैनल चलते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है क्योकि आज मई आप के लिए लाया हूँ एक बहुत ही कमाल का Educational Template जिसके मदद से आप अपने मोबाइल के हेल्प से एक शानदार शोर्ट्स विडियो बना सकते हैं.

एजुकेशन चैनल के लिए Short Video बनाना थोडा मुश्किल काम है क्योकि 40 सेकेण्ड में आप इतनी अच्छी जानकारी नहीं दे सकते हैं जो लोगो को पसंद आये.लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि मैंने इसका उपाय खोज निकाला है. अब एजुकेशन चैनल चलाने वाले यूजर भी एक बढ़िया Educational Shorts Video बना सकते हैं.

#Shorts

#Shorts Video Kya Hai

पिछले साल यानी 2020 में यूट्यूब ने एक नया फीचर अपने एप्प में शुरू किया था जिसका नाम है #shorts_videos और ये एक बहुत शानदार फीचर है. इस नए फ़ीचर में यूट्यूब ने अपने यूजर को एक मिनट से कम का विडियो अपलोड करने के लिए कहा है.

TikTok के कामयाबी को देखने के बाद यूट्यूब ने सोचा की वो भी अपने उसेरको एक ऐसा प्लेटफार्म दे जहाँ उसके यूजर शार्ट विडियो अपलोड कर सकें और इसी के चक्कर में यूट्यूब ने इस शोर्ट फ़ीचर को लॉन्च किया है.लोगो द्वारा इस फीचर को बहुत पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब भी इस तरह के विडियो को खूब प्रोमोट कर रहा है.

अगर आप के पास Short Videos बनाने के लिए कोई अच्छा कैमरा नहीं है कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं तो कोई बात नहीं अगर आप के पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो आप उससे भी बहुत कमाल के shorts videos बना सकते हैं.अगर आप मेरे टेम्पलेट का उपयोग कर के विडियो बनाना चाहते हैं तो डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है आप लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.

59 सेकेण्ड के टाइमर के बंद होने के बाद डाउनलोड लिंक मिलेगा.




Your download will begin in 59 seconds.


Click here if your download does not begin.

तो आप लोगो को Hindime Blog की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Mobile Se Youtube #Shorts Video Kaise Banaye? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.ये Google Slide या Educational Template आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();