Hindi Me Blog के इस पोस्ट में मई आज आप को बताऊंगा की "Opera Me Tubebuddy Kaise Install Kare" या "Opera Me Tubebuddy Kaise Download Kare"? अगर आप अपने कंप्यूटर में ओपेरा ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.
Tubebuddy Kya Hai
सब से पहले तो आप ये जान लो की Tubebuddy Kya Hai? असल में Tubebuddy Keyword Explorer ऑनलाइन टूल है जो Youtube के लिए बना है.जो लोग Youtube पर विडियो बनांते हैं वो टीउब बड्डी का उपयोग करते हैं.
Tubebuddy एक ब्राउसर एक्सटेंशन के रूप में आता है.इस टूल को कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होती है.टीउब बड्डी को ब्राउसर में इंस्टाल किया जाता है.
Tubebuddy आधिकारिक रूप से सिर्फ क्रोम ब्राउसर और मोज़िला फायर फॉक्स ब्राउसर के लिए ही आता है.लेकिन कई ऐसे तरीके भी हैं जिनके उपयोग से इस ब्राउसर एक्सटेंशन को ओपेरा ब्राउसर में भी उपयोग किया जा सकता है.
उन्हीं तरीको में से एक तरीका आज के इस पोस्ट में मई आप को बताऊंगा जिसके मदद से आप बहुत आसानी से अपने ओपेरा ब्राउसर में इस Tubebuddy Extention को डाउनलोड ,इंस्टाल और उपयोग कर सकते हैं.
Tubebuddy Kya Kaam Karta Hai
चलिए थोडा टीउब बड्डी के काम के बारे में भी जान लेते हैं.दरअसल इस एक्सटेंशन के मदद से यौतुबेर अपने विडियो के लिए टैग सर्च करते हैं.अगर आप एक यौतुबेर हैं तो आप को पता होगा की किसी भी विडियो को वाइरल करने में टैग का सबसे बड़ा रोल होता है.
Tubebuddy के हेल्प से आप बहुत आसानी से हाई सर्च और लो कम्पटीशन वाले टैग या Keywords Search कर सकते हैं और उनका उपयोग अपने विडियो के टैग,टाइटल और दिश्क्रिप्शन में कर सकते हैं.
अगर आप को टैग की जानकारी नहीं है तो आप इस लिंक को क्लिक कर के टैग की पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Opera Me Tubebuddy Kaise Install Kare
गूगल क्रोम और मोज़िला फायर फॉक्स में टीउब बड्डी को इनस्टॉल करना बहुत आसान होता है क्योकि इन दोनों ब्राउसर के लिए इसका आधिकारिक एक्सटेंशन उपलब्ध है जिसे सिर्फ एक क्लिक से ये एक्सटेंशन ब्राउसर में इनस्टॉल हो जायेगा.
लेकिन ओपेरा ब्राउसर में इस एक्सटेंशन को इंस्टाल करने के लिए आप को थोड़े ज़यादा क्लिक्स करने पड़ेंगें, चिंता मत कीजिये चलिए मै आप को इसका आसान तरीका बता देता हूँ.
Opera Me Tubebuddy Download Karne Ka Tarika
ओपेरा ब्राउसर में Tubebuddy Install करने के दो स्टेप हैं.
सबसे पहले आप निचे दिए लिंक को क्लिक कीजिये.
https://addons.opera.com/en/extensions/details/install-chrome-extensions/
जब आप ऊपर दिए लिंक को क्लिक करेंगें तो ओपेरा एड ऑन का पेज ओपन हो जायेगा वहां आप को निचे स्क्रीन शूट में दिखायेगे हरे रंग के बटन Add to Opera को क्लिक करना है.
जैसे ही आप हरे रंग के बटन Add to Opera को क्लिक करेंगें एक एक्सटेंशन आप के ओपेरा ब्राउसर में इंस्टाल हो जायेगा और यही एक्सटेंशन टीउब बड्डी को भी ओपेरा में इनस्टॉल कर देगा लेकिन उसके लिए आप को स्टेप 2 फ़ॉलो करना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.