Computer Drives Ko Kaise Hide Kare - Hindime

Computer Drives Ko Kaise Hide Kare

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के पोस्ट में मै आप को group policy editor ki jankari दूंगा.group policy editor के मदद से आप अपने कंप्यूटर के किसी भी ड्राइव को दूसरों से छुपा सकते हैं.ये एक बहुत अच्छा कंप्यूटर ट्रिक है जिसे हर कंप्यूटर यूजर को जानना चाहिए.

अगर आप अपने कंप्यूटर के किसी डाटा की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, या किसी एक को दूसरों की नजरों से छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए कंप्यूटर में group policy editor नामक विंडोज युटिलिटी होती है. group policy editor के द्वारा आप अपने computer flash drives को दुसरो के नज़र से छुपा सकते हैं वो भी बिना कोई pc tools डाउनलोड किये हुवे.


तो आईये देखते हैं how to hide, hard disk partition in windows 7

सब से पहले आप को group policy editor को ओपन करना पड़ेगा और इसे ओपन करने के लिए आप सबसे पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर run को क्लिक करें या window+R बटन को एक साथ दबाएँ ,और खुले हुवे बॉक्स में gpedit.msc टाइप करके ok दबा दें.group policy editor खुल जाएगा.

इसमें left side पैनल पर दिए गए विकल्प में पहले Administrative Templates उसके बाद Windows Coponants और फिर Windows explorer तक पहुंचें.अब right side के कॉलम में Hide these specified drives in my computer नामक ऑप्शन दिखेगा.





computer drives

इसे right click करके properties खोलें या डबल क्लिक करे यहां Enabled नामक रेडियो बटन पर click करें, नीचे की तरफ कुछ नए option खुलेंगे.इनमें सबसे पहले option,restrict all devices को select करके apply करने पर आपकी सभी computer drives (A, B, C, Dआदि) हाइड हो जाएंगी.

लेकिन अगर आप किसी एक computer drives को hide करना चाहते हैं तो इन्हीं ऑप्शंस के जरिए किसी एक या एक-से-ज्यादा computer drives को select कर के hide कर सकते हैं.



flashdrives

जिस computer drives को आप ने select किया था अब वह ड्राइव my computer या windows explorer में दिखाई नहीं देगा.

Hide किये गए computer drives को unhide करने का तरीका

अगर आप छुपाये गए driver को दुबारा पहले की तरह करना चाहते हैं तो आप को ऊपर बताये गए प्रक्रिया को दोहराना पड़ेगा और सब से अंत में जो आप ने Enabled नामक रेडियो बटन के आगे टिक किया था,वहां अब आप को Not configured नाम के बटन के आगे बने गोले में टिक करना है निचे hide driver के नाम को select करना है और फिर सबसे निचे ok और अप्लाई को क्लिक कर देना है.अब आप के computer के सारे driver नज़र आने लगेंगे.



group policy editor download,group policy editor installer,group policy editor windows 7,group policy editor in windows 10,gpedit.msc windows 10 download,how to hide apps on android without launcher,Computer Drives,computer flash drives,computer hard drive disposal,computer floppy drive,how to use a flash drive,flash drive for iphone,computer hard drives,computer hard drive failure,computer hard drive recovery,computer hard drive repair,computer hard drive recovery services,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();