How To Control Your Computer With Your android Phone.अपने मोबाइल को रिमोट की तरह इस्तेमाल करें - Hindime

How To Control Your Computer With Your android Phone.अपने मोबाइल को रिमोट की तरह इस्तेमाल करें

Share:


अगर आप चाहे तो अपने Android मोबाइल को एक remote की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं अपने computer या laptop को opret करने के लिए .इसके लिए आप को एक software जिसका नाम team viewer है को डाउनलोड करना पड़ेगा.Team viewer कोई नया सॉफ्टवेर नहीं है इन्टनेट का इस्तेमाल करने वाले ज़यादातर लोगों को इसके बारे में पहले से जानकारी है क्यों की इस software के द्वारा एक computer से दुसरे computer को ऑपरेट किया जाता है.


तो आईये देखते हैं की mobile के द्वारा दूर से किसी लैपटॉप या कंप्यूटर को कैसे ऑपरेट किया जा सकता है.


How To Control Your Computer With Your android Phone

सबसे पहले आप के पास computer और mobile दोनों में internet कनेक्शन होना चाहिए.
फिर आप team viewer के वेबसाइट से अपने कंप्यूटर के लिए team viewer सॉफ्टवेर को डाउनलोड कीजिये और अपने android मोबाइल में google play से team viewer का सॉफ्टवेर free download कीजिये.

computer में सॉफ्टवेर free download करने के बाद उसको install कीजिये और फिर software को open कीजिये.अब आप के desktop पर team viewer का एक छोटा सा window खुलेगा उसमे आप को Your ID और पासवर्ड लिखा हुवा मिलेगा.Your ID के आगे लिखे हुवे शब्दों को आप नोट कर लीजिये क्यों की ये आप के कंप्यूटर का ID है ये हर computer का अलग अलग होता है और पासवर्ड के आगे लिखे हुवे शब्द आप के computer का password है उसको भी नोट कर लीजिये.

How To


अब अपने android mobile में इस सॉफ्टवेयर को ओपन कीजिये.मोबाइल में सॉफ्टवेयर को ओपन करते ही Team viewer ID का Option आयेगा, यहॉ अपने computer से नोट की गई ID को Type कर दीजिये और फिर नीचे दिये गये Remote Control Button को दबा दीजिये.

android

इसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा, पासवर्ड जो आपने अपने computer से नोट किया था उसे टाइप कीजिये.

password टाइप करने के कुछ ही देर में आपका कंप्यूटर आपके एंड्राइड मोबाइल पर होगा और आप दुनिया में कहीं से अपने android मोबाइल के द्वारा अपने कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकते हैं.मोबाइल के द्वारा कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए बहुत ज़रूरी है की आप का कंप्यूटर ऑन हो और internet से जुड़ा हुवा हो.

A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for beginners, all computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, latest computer tips and tricks in hindi, computer maintenance tips and tricks, my computer tips and tricks, computer repair tips and tricks, tips and tricks to make computer run faster, computer troubleshooting tips and tricks, tips and tricks to make your computer run faster, 1000 computer tips and tricks, android mobile antivirus free download,Control Your Computer With Your android Phone,how to control your computer through your android phone,how to control your computer with your android tablet,teamviewer for android,teamviewer app free download,teamviewer for pc download,teamviewer how to connect,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();