कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम crash होने के Top Reasons - Hindime

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम crash होने के Top Reasons

Share:



आज कल दुनिया के लगभग हर कंप्यूटर में window ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है.window इस्तेमाल में आसान होता है इसलिए इसका इस्तेमाल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.लेकिन window इस्तेमाल में आसान होने के साथ साथ परेशान भी करता है जी हाँ थोड़ी सी गलती या लापरवाही के वजह से window बहुत जल्द ख़राब या क्रेश हो जाता है. विंडो का बार बार crash होना अच्छी बात नहीं है.
crash
window के crash होने से Computer hard disk भी खराब हो सकता है और अगर हार्ड डिस्क ख़राब हो गया तो पैसे के साथ साथ कीमती डेटा भी हाथ से चला जाता है.
मोबाइल को FACTORY DATA RESET या HARD RESET कैसे करते हैं- HINDIME
WHATSAPP में READ RECEIPTS को डिसेबल कैसे करें? BLUE TICK के बिना मैसेज पढ़ें.

अगर window बार बार crash हो रहा है तो कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

अगर कोई software ,प्रोग्राम या फॉण्ट आदि ठीक से काम नहीं कर रहा है तो अपने computer को तुरंत restart करें.विंडो में आने वाले बहुत सारे error अस्थायी होते हैं जो computer को restart करने से ठीक हो जाते हैं.

window की कोई परेशानी किसी नए software को इंस्टाल करने के बाद शुरू हुई हो तो उस software को तुरंत अनइंस्टाल कर देना चाहिए.

window के ज़रूरी सारे फाइल और फोल्डर हैं की नहीं इसको आप किसी सिस्टम फाइल चेकर द्वारा चेक कर लें.अगर कोई फाइल मिसिंग है तो सिस्टम फाइल चेकर उस फाइल को खोज के उसके उचित जगह पर दुबार save कर देगा.

अगर computer के hardware में किसी तरह का कोई बदलाव किया गया है जैसे ,माउस को बदला गया है,नया sound card लगाया गया है या और किसी तरह का कोई hardware इंस्टाल किया गया है ,उसको हटा के देखे की computer की परेशानी दूर हुई की नहीं.

ख़राब मेमोरी भी विंडो के crash का एक प्रमुख कारण हो सकता है.अगर आप के कंप्यूटर में बार बार Page Fault, Illigal operation या Fetal Exception आदि सन्देश नज़र आये तो computer के ram को चेक करा लेना चाहिए.

वक़्त वक़्त पर computer में Scan disk, disk cleanup, and disc defrag करते रहना चाहिए.

computer के हार्ड डिस्क में थोड़ी जगह खाली रखनी चाहिए क्यों की computer में window जब ओपन रहता है तो स्वैप फाइल्स या टैम्परेरी फाइल्स बनते रहता है.अगर आप का हार्ड डिस्क बिलकुल भरे हालत में रहेगा तो window के खराब होने का खतरा बढ़ जायेगा या computer बार बार हैंग होने लगेगा.

computer में एक अच्छा Anti-virus installs रखना चाहिए जिसके द्वारा computer को समय समय पर स्केन करते रहना चाहिए.

अगर किसी वजह से window Proper shut down न हो पाए तो restart में हमेशा safe mode को सलेक्ट करना चाहिए.जब computer safe mode में चालू हो जाये तो फिर उसको शट-डाउन करें और फिर दुबारा computer को नार्मल mode में चालू करें.


WhatsApp ग्रुप के Invitation Link को कैसे बनाते हैं





A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, amazing computer tips and tricks, computer maintenance tips and tricks, best tips and tricks in hindi, android mobile price in india, android mobile antivirus free download,windows crash at startup.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();